स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस ने अपने अपने मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुँच गई। चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से मात दी। वहीं कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंटस ने कोलकाता नाईट राइडर्स पर 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
दिल्ली में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए। टीम की तरफ से डेवोन कानवे ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 79, शिवम दुबे ने 22 और रविंद्र जडेजा ने 20 रन बनाए। दिल्ली के खलील अहमद, नोर्त्जे और केतन सकरिया को 1-1 विकेट मिला।
इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई। डेविड वार्नर ने 86 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने 15 और यश धूल ने 13 रन का योगदान किया। चेन्नई के दीपक चाहर ने 3 विकेट हासिल किए।
वहीं कोलकाता में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर 175 रन ही बना सकी।