64 स्कूली बस व चालकों का किया गया चेकिंग
कांकेर @ धनंजय चंद। 26 जून से जिले के सभी स्कूल खुलने वाले हैं। सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूल भी खुलेंगे। हाई कोर्ट के आदेशानुसार 24 जून को कांकेर यातायात टीम द्वारा जिले के सभी निजी स्कूल बसों व चालकों का नरहरदेव स्कूल मैदान पर शिविर लगा चेकिंग किया गया।
यातायात प्रभारी आरआई गोविंद वर्मा ने बताया कि कांकेर के प्राइवेट स्कूलों के कुल 64 स्कूल बसों एवं वाहनों का चेकिंग किया गया जिसमें 02 वाहनों की परमिट नहीं होने के कारण जप्त किया गया एवं 05 स्कूल बसों मैं कमियां पाए जाने पर 5900 का शमन शुल्क वसूली किया गया तथा सभी चालकों व परिचालकों का नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , जिसमें बीपी, शुगर, कलर ब्लाइंडनेश , मोतियाबिंद , विजन आदि की चेकिंग जिला चिकित्सालय कांकेर की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान सभी वाहन चालकों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार स्कूल बसों को अपडेट रखने एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु समझाइश दिया गया। चेकिंग दौरान परिवाहन अधिक अतुल असय्या व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।