रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। यह मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत चलनापदर की जहा योजनाएं कागजों पर तो तैयार की गई हैं, लेकिन जब धरातल पर उतरती है तो पूरी की पूरी पानी में बह जाती हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है।
गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत चलनापदर की है, जहां चेक डैम निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई। यह कार्य मनरेगा से बनाया गया चेक डेम लगभग 12 लाख की राशि से निर्माण हुआ था, पहली ही बारिश से यह चेक डैम ध्वस्त हो गया है, सरकार विकास को लेकर भले ही लाखों रुपए योजनाओं के नाम पर खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यही है की लाखों रुपए की राशि से किए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रहा है और निर्माण एंजेसियों द्वारा घटिया निर्माण पर उठ रहा है सवाल देखिए आगे किया करते है शासन प्रशासन।