कम कीमत में भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने का झांसा देकर 12 लाख रूपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। कम कीमत में भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने का झांसा देकर 12 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी सुरेश राव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया है ।
मिली जानकारी के अमुसार प्रार्थी विजेंद्र वर्मा ने कम कीमत में भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने का झांसा देकर 12 लाख रूपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 338/23 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश राव को चिन्हांकित कर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाइल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।