वन विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ @ अशोक श्रीवास्तव। वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को मनेन्द्रगढ़ की सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने मनेन्द्रगढ़ के अलावा पेंड्रा जांजगीर चापा जिले में भी धोखाधड़ी की थी। पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी प्रवीण प्रधान जो खुद को मंत्रालय में पहुंच वाला बताता था। वह महासमुंद जिले के बसना इलाके का जबकि दूसरा आरोपी रामनिवास सेन झगराखांड का रहने वाला है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने रामकुमार श्रीवास नामक युवक की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा । आरोपियों के द्वारा इससे वन विभाग में सहायक ग्रेड तीन में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख पैंतीस हजार रुपए लिए गए थे। जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपियों के द्वारा मनेन्द्रगढ़ के चार अन्य लोगों के साथ ठगी की गई है । इसके अलावा छतीसगढ़ के दूसरे जिलों में ठगी कर बीस लाख रुपए लिए गए है । प्रवीण प्रधान ने सहयोगी आरोपी रामनिवास को कमीशन के तौर पर एक लाख पैसठ हजार रुपए दिए थे । इसी के माध्यम से मनेन्द्रगढ़ में लोगो से मुलाकात हुई थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी रामनिवास सेन मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ रहे रेंजर हीरालाल सेन का रिश्तेदार भी है ।