रायपुर एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला रायगढ़ में चार महिलाओं से नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4 लाख से अधिक की ठगी कर चुकीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजरी प्लांट निवासी बीना पटेल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि शोभना दास नामक युवती ने एम्स रायपुर में अपनी ऊंची पहचान का हवाला देकर स्टॉफ नर्स की नौकरी लगवाने की बात कही। नौकरी लगाने के नाम पर शोभना दास ने डेढ़ लाख की मांग की। उसकी बातों में आकर प्रार्थी बीना पटेल ने पहले 25 हजार रू दिए। फिर शोभना दास की वास्तविकता जानने के लिए कुछ दिनों बाद बिना पटेल ने एम्स में जाकर पता किया तो उसके होश उड़ गए।
पता चला की एम्स रायपुर में शोभना दास नाम की कोई महिला नही है। तब जाकर बीना पटेल को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर चक्रधर ने मामले की जांच और पतासाजी की। इस दौरान आरोपी महिला को चक्रधरनगर पुलिस ने रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि, नौकरी लगाने के ऐसे चार मामलो में 4 लाख से अधिक की ठगी कर चुकीं है।
आपको बता दें कि, इससे पूर्व रायपुर स्थित खमतराई थाने में भी शोभना दास के ऊपर ठगी के मामले दर्ज है। चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी महिला के बैंक अकाउंट को होल्ड करवा दिया है। आरोपी महिला पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।