महासमुंद। जिले के सरायपाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित दिव्यांग प्रमाणीकरण एवं नवीनीकरण शिविर में व्यापक अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। समाज कल्याण विभाग महासमुंद जिला इकाई द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। जहां दिव्यांग व्यक्तियों का प्रमाणीकरण नवीनीकरण सहित हमें सहायक उपकरण चिन्ह्यांकन और मूल्यांकन किया जाना था।
शिविर में अव्यवस्था के चलते दूर-दूर से आए दिव्यांग भटकते देखे गए। सिविल परिसर में दिव्यांगों के लिए ना तो व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी और नहीं पेयजल आदि का समुचित प्रबंध किया गया था। लिहाजा दिव्यांग परेशान होते देखे गए। शिविर में दिव्यांगों के सर्टिफिकेट का नवीनीकरण भी किया जाना था। लेकिन वहां पदस्थ कर्मचारियों द्वारा ऐसे अनेक दिव्यांगों को शिविर स्थल से नवीनीकरण नहीं होने की बात कह कर वापस लौटा दिया गया। शिविर में काफी दूर-दूर से दिव्यांग लोग पहुंचे हुए थे। जिन्हें कार्य नहीं होने से मायूस होकर लौटना पड़ा।