छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों का टाइम टेबल में हुआ बदलाव
एमसीबी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 27 नवम्बर 2024 से जिले के समस्त शालाओं (शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त शालाओं) के संचालन हेतु समय निर्धारित किया है।
दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली सोमवार से शनिवार प्रातः 9 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली सोमवार से शनिवार अपराह्न 12:45 बजे से 4:15 बजे तक संचालित होगी। एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शनिवार प्रातः 10:30 बजे से 3:30 बजे तक संचालित होंगी। यह आदेश 31 जनवरी 2025 तक प्रभावशील रहेगा।