हमर प्रदेश/राजनीति
Pakhanjoor Breaking : बदला मौसम का मिजाज, क्षेत्र में लगातार कई घंटों से हो रही बारिश
कांकेर @ धनंजय चंद। क्षेत्र में लगातार कई घंटों से गरज चमक के साथ बारिश हो रही
लम्बे समय के ब्रेक के बाद बदला मौसम का मिजाज़….
किसानों को मिलेगी राहत की सांस….
किसानो के खेत सूखने के गगार मे थे….
लगातार बारिश होने से किसानों को पानी की समस्या से मिली राहत….
मध्य रात्रि से ही हो रही गरज चमक के साथ तेज बारिश….
बीते रात से अभी तक आकाशीय बिजली गिरने की व किसी के आकाशीय बिजली के चपेट मे आने की अब तक कोई खबर नहीं…..