रीवा @ सुभाष मिश्रा। विधानसभा निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अधिकारियों के सेवानिवृत्त तथा स्थानांतरण के कारण नोडल अधिकारियों की तैनाती का नवीन आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाए जा रहे कम्यूनिकेशन प्लान के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवड़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री को मतदाता सूची के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सहयोग देने के लिए संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय को तैनात किया गया है।
कानून और व्यवस्था की निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा संजीव पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन संबंधी समस्त प्रशिक्षण के लिए प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय डॉ अमरजीत सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सहयोग देने के लिए प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग जेपी तिवारी को तैनात किया गया है। चुनाव सामग्री के प्रबंधन के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति पंकज बोरसे एवं परिवहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन कार्य में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। मानव संसाधन के प्रबंधन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सहयोग देने के लिए संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय को तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन संबंधी दस्तावेजों के कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा तथा आईडी संबंधी सभी कार्यों के लिए प्राचार्य आईटीआई के केएस राजपूत एवं जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले स्वीप कार्यक्रम के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ईव्हीएम के प्रबंधन के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आदित्य सिंह परिहार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सहयोग देने के लिए प्राचार्य हाई स्कूल डॉ सुमेश डाकवाले को तैनात किया गया है। चुनाव खर्च की निगरानी के लिए संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा आरके प्रजापति तथा मतपत्रों एवं डाकमतपत्रों के प्रबंधन के लिए वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चुनाव संबंधी कार्यों के प्रचार-प्रसार तथा एमसीएमसी समिति के लिए प्रभारी उप संचालक जनसम्पर्क उमेश तिवारी एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ एसपी शुक्ला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण एवं वोटर हेल्पलाइन के लिए एएसएलआर राजेश तिवारी तथा चुनाव प्रेक्षकों के लाइजनिंग के लिए जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित को नोडल अधिकारी बनाया गया है।