सनावल मंडल में चलबो गोठान खोलबो पोल कार्यक्रम,भाजपा जिला मंत्री मुंद्रिका सिंह ने कहा – पिछले पांच सालों में गोठान के नाम पर करोड़ों का हुआ घोटाला
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। भारतीय जनता पार्टी मंडल सनावल के शक्ति केंद्र चेरा के महादेवपुर में “चलबो गोठान खोलबो पोल” कार्यक्रम के तहत आज कार्यक्रम किया गया, जिसमें भाजपा जिला मंत्री मुंद्रिका सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की पोल खोलती ये गोठान देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छत्तीसगढ़ की मासूम जनता को गोबर खरीदी और गोठान के नाम पर करोड़ों का घोटाला पिछले पांच सालों में किया है। उसी का पोल खोलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था l
इसके मुख्य अतिथि प्रभारी रूप में श्री विनोद जयसवाल जिला पंचायत सदस्य, किसान मोर्चा के प्रदेश आमंत्रित सदस्य, जिला मंत्री मुंद्रिका सिंह, मंडल सनावल के मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह , किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, मंडल महामंत्री कृपाल कुशवाहा शक्ति केंद्र के प्रभारी रामेश्वर यादव पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता,रामप्यारे बीडीसी , राजेश मरावी, ओमप्रकाश गुप्ता, हुकुमचंद यादव,विजय उइके, रत्नेश कुमार, प्रेमचंद यादव, द्वारिका पांडे शिवलाल पांडो भारतीय जनता पार्टी मंडल सनावल के सभी पदाधिकारी और महादेवपुर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा गौठान का काम का जायजा लेने पहुंची टीम को एक भी गाय गोठान में नजर नहीं आई । भाजपा सदस्यों द्वारा गौ माता के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली सरकार को नाकामियों को उजागर करने का कार्य किया गयाl