चालबो गोठान खोलबो पोल अभियान: राजनांदगांव में नवागांव के गोठान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कहा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान की आड़ में किया 1300 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार
राजनांदगांव। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे चालबो गोठान खोलबो पोल अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के नवागांव मुढ़ीपार तथा इरा (सोमनी) के गोठान पहुंचे, जहां उन्होंने गोठान का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर गोठान की अव्यवस्था पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान की आड़ में किया 1300 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है।
कोयले, चावल और शराब में किए गए घोटालों के बाद भूपेश सरकार का गोठान घोटाला भी अब उजागर हो रहा है। साथ ही नवागांव मुढ़ीपार में सदगुरु कबीर प्राकट्य दिवस व भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए तथा टेडेसरा में भी सदगुरु कबीर प्राकट्य दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।