चचरापारा का प्राथमिक शाला भवन गायब, पीएम आवास में चल रहा स्कूल
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में चचरापारा का प्राथमिक शाला भवन बनते बनते 15 साल पहले गायब हो गया, पुराने जर्जर भवन की हालत देख प्रशासन भी वैकल्पिक व्यवस्था कराना जरूरी नहीं समझा, ऐसे में गांव की बेवा गुनो बाई ने स्कूल संचालन के लिए अपना पीएम आवास दे कर सिस्टम के मूह पर करारा तमाचा जड़ा है। वही बेपरवाह प्रशासन स्कूल जतन में भी यहा के जर्जर भवन को मरम्मत नही करा पाई।
आपको जो दिख रहे इस गुलाबी भवन में भले ही चचरा पारा प्राथमिक स्कूल का बैनर लगा हुआ है, लेकिन यह गांव की बेवा गुनो बाई का पीएम आवास है। जिसके एक छोटे कमरे में पूरी स्कूल की पांच कक्षाए एक साथ संचालित हैं। जहां टीचर स्टाफ बारी बारी से अपना कक्षाएं ले रहे। छोटे से पोर्च में ऑफिस और आंगन में पॉलिथिन से घेर कर किचन शेड बनाया गया है।
दरअसल भवन के अभाव में स्कूल संचालन में हो रही दिक्कतों से प्रशासन को समय समय पर ग्रामीण अवगत कराते रहे, पर किसी ने ध्यान नही दिया तो रोजाना बच्चो की तकलीफ और जर्जर भवन में जोखिम गांव की बेवा गूनों बाई को देखा नही गया, उसने अपने सपनो को तिलांजलि देकर बच्चो के सुनहरे भविष्य के खातिर आवास को स्कूल संचालन के लिए दे दिया और खुद अपने पुराने कच्चे मकान में रहने चली गई।
ऐसा नही की स्कूल खोल कर सरकार ने आंख बंद कर लिया था, 1997 में बने भवन जर्जर होने के कगार पर था, तो सर्व शिक्षा अभियान मद से 2006 में भवन के लिए 4.60 लाख की मंजूरी दी गई। और 4 साल के मशक्कत में भवन की नीव खड़ी हो पाई थी, लेकिन 2015 आते आते भवन अचानक गायब हो गया। नई भवन की मांग भी हुई पर रिकार्ड में भवन होने के कारण नई भवन की मंजूरी नही दी गई।
समस्या को देखते हुए 1997 में बने जर्जर भवन को मरम्मत के लिए 15 लाख की मंजूरी स्कूल जतन के तहत मिली, लेकिन मरम्मत का यह काम भी प्रसाशनिक उदासीनता की भेंट चढ़ गया। मामले में जहा शिक्षा विभाग ने मौन धारण कर लिया है, वही आरईएस के अफसर दोबारा टेंडर जारी कर जतन योजना के तहत मरम्मत कराने की बात कह रहे हैं।