रायपुर। राजधानी रायपुर में ऐतिहासिक गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने मौन सत्याग्रह शुरू हो गया है। सत्याग्रह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ,उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री गण उपस्थित है ।
राहुल गांधी के प्रति समर्थन और कांग्रेस की एकजुटता दिखाते हुए इस मौन सत्याग्रह में सैकड़ों कार्यकर्ता चेहरे पर काली पट्टी लगाकर राहुल गांधी के प्रति समर्थन में एकजुट हुए हैं। मौन सत्याग्रह में शामिल होने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित है ।