शिवआशा फाउंडेशन रायपुर ने यातायात पुलिस को प्रदान किया 310 रेनकोट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल एवं शिवआशा फाउंडेशन के सदस्यों के हाथों किया गया वितरण
रायपुर। बरसात के मौसम में शहर के चौक चौराहों पर यातायात संचालन हेतु मुस्तैद ट्रैफिक जवानों के सहायतार्थ शिवआशा फाउंडेशन रायपुर द्वारा यातायात रायपुर को 310 बरसाती (रेनकोट) प्रदान किया गया, जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल एवं शिवआशा फाउंडेशन के अनूप अग्रवाल और विकास अग्रवाल के हाथों यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को आबंटित किया गया।
बता दे कि ठंड हो, गर्मी हो या फिर बरसात सभी मौसम में ट्रैफिक रायपुर के जवान शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु लगातार चौक पर उपस्थित रहकर यातायात का संचालन करते है, ट्रैफिक पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हैं। शहर के कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे बढ़ कर ट्रैफिक जवानों की सहायता करते हैं। इसी क्रम में आज शहर के शिवआशा फाऊंडेशन रायपुर द्वारा यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों के लिए 310 रैन कोट (बरसाती) उपलब्ध कराया गया, जिसे कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल एवं शिवआशा फाउंडेशन के संयोजक अनूप अग्रवाल व विकास अग्रवाल के हाथों यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों को वितरित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह, शिवआशा फाउंडेशन से विकास अग्रवाल, आरव अग्रवाल, आशीष बागड़ी, विपुल सिंग ठाकुर एवं यातायात पुलिस रायपुर के लगभग 300 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।