नियम विरूद्ध कमरा देने वाले लॉज संचालक को पुलिस ने भेजा जेल, पंडरा माली समाज के आंदोलन के बाद पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। देवभोग के लॉज में संदिग्ध अवस्था में मिले गुलाब बीसी के शव के मामले में आज पुलिस ने लॉज संचालक विरसिंह परिहार को जेल भेज दिया है। जांच में पाया गया था कि संचालक द्वारा रूम आबंटन करने के पूर्व तय नियम का पालन नही किया था। पुलिस ने मामले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज है।
बता दे कि 3 जुलाई को कुम्हड़ाई खुर्द निवासी गुलाब बीसी की मौत लॉज के कमरा 106 में संदिग्ध हालात में शव मिला था। जिस पर परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। कार्यवाही की मांग को लेकर पंडरा माली समाज ने पहले 11जुलाई को फिर 28 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ने 28 जुलाई को लॉज को सील कर दिया था। आज इसके संचालक विरसिंह परिहार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संचालक द्वारा नियमों का पालन नही किया गया था। इसलिए कार्य वाही हुई। मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।