हमर प्रदेश/राजनीति
big breaking : कोरबा जिले में ईडी ने की बड़ी कार्यवाही, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर मारा छापा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ईडी ने बड़ी कार्यवाही की है। कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। 5 सदस्यीय वरिष्ठ अधिकारियों का दल सुबह 5 बजे से छानबीन और गहन पड़ताल कर रहा है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी का ये दल दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर पहुंचा और इसके बाद रायपुर से कोरबा। ईडी की 5 सदस्यीय इस दल के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं।साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि भारी मात्रा में लूज पेपर , फाइलें और दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।