IPL में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से पराजित कर दिया। चेपॉक स्टेडियम में सीएसके ने 20 ओवर में 168 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवर में 140 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 167 रन बनाए। जिसमें शिवम दुबे ने 25, ऋतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायडू ने 23, रहाणे और रविंद्र जडेजा ने 21-21 रन और धोनी ने 20 रन की पारी खेली। वहीं दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श को 3, अक्षर पटेल को 2 और कुलदीप यादव, ललित यादव, खलील अहमद को 1-1 विकेट मिले। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी।

Exit mobile version