23 वाहनों पर भादवि 283 के तहत की गई कार्यवाही
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जेपी बढ़ई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड में एवं सर्विस रोड पर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मे लापरवाही पूर्वक, अवैध रूप से नो पार्किंग में खतरनाक ढंग से खड़ी वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवम् स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया। जिसमें 347 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत नो पार्किंग में कार्यवाही करते हुए मौके पर ही चालान काटा गया साथ ही 23 वाहन चालकों पर भादवि की धारा 283 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन जप्त कर प्रकारण माननीय न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शहर के भीतर प्रमुख मार्गों एवम शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड में नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप शहर में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित हो रहा है। किन्तु कुछ उपद्रवी वाहन चालकों द्वारा जानबूझकर यातायात अवरुद्ध कर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर दिया जाता है जिसके कारण सामान्य यातायात को असुविधाओ का सामना करना पड़ता है साथ ही सड़क दुघर्टना की आशंका भी बनी रहती है जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के भीतर प्रमुख मार्गों एवं शहर के बाहर रिंग रोड में नो पार्किंग पर स्थानीय थाना प्रभारी सहित दल बल के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया।
उक्त अभियान में यातायात रायपुर के 8 थाना प्रभारी (तेलीबांधा, शारदा चौक, फाफाडीह, भनपुरी, टाटीबंध, पचपेड़ी नाका, पंडरी एवम् भटागांव बस स्टैंड) तथा जिले के थाना तेलीबांधा, सिविल लाइंस, पंडरी, विधान सभा, मन्दिर हसौद, न्यू राजेंद्र नगर, टिकरापारा, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, आमानाका, कबीर नगर, उरला तथा थाना प्रभारी खमतराई अपने दल बल के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्यवाही की गई।
अपील- वाहन चालकों से अपील है कृपया शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें, लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग में वाहन खड़ी पाए जाने पर मोटर यान अधिनियम एवम् भादवि की धारा 283के तहत कार्यवाही की जाएगी।