बुरजाबहाल में मनाई गई जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहरापदर के ग्राम बुरजाबहाल में एकात्म मानववाद के प्रणेता,अंत्योदय के स्वप्नदृष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई.सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला महामंत्री जयराम साहू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी बेहद सामान्य परिवार से निकले और अपने कर्मों से देश में एक अलग छवि बनाई.वे भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय जीवित नहीं रहे परंतु उनके विचारों से ही और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा क़ायम है.उनकी अंत्योदय की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ रहे है.विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को एक सुखद जीवन देने का प्रयास कर रहे है।
इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच परमिला नेताम,ग्राम पटेल ठाकुर राम सोरी,भारत साहू, गंगाधर नेताम,चंद्रध्वज नेताम,संतराम साहू,त्रिपाल साहू,त्रिनाथ साहू,मधुराम यादव,खामसिंह,दीपक साहू, दुमेश साहू, डिंगर यादव,इंदर नेताम,जगबंधु नेताम,मोहन नागेश,चैनसिंह साहू, दशरथ साहू, रूकमण नागेश,दबीराम नागेश, घेनू राम नागेश, नजुला साहू,देवमती साहू, केकई साहू, फोगनी नेताम,गंगेबाई, बिलासो साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।