छत्तीसगढ़
Breaking : छत्तीसगढ़ में सर्वाइकल कैंसर के मरीज बढ़े, 95 प्रतिशत मामलों में महिलाओं की उम्र 35 साल से अधिक
0 केंद्र सरकार ने किया पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों का चयन, अगस्त में शुरू हो सकती है एचपीवी वैक्सिंन की ड्राइव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्वाइकल कैंसर के मरीज बढ़े है। राज्य में हर महिला बच्चेदानी और मुंह के कैंसर से पीड़ित है। 95 प्रतिशत मामलों में महिलाओं की उम्र 35 साल से अधिक है।
लांसेट आंकोलॉजी की रिपोर्ट जारी किए गए। इस रिपोर्ट में . तमिलनाडु और कर्नाटक के बाद सर्वाधिक पीड़ित छत्तीसगढ़ में है। बीमारी कि असली वजह साफ- सफाई का ध्यान ना देना है। इस बीमारी से बचने के लिए अब 9 से 14 साल की बच्चियों को निशुल्क एचपीवी वैक्सिंन लगाया जायेगा।
केंद्र सरकार ने पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों का चयन किया है। एचपीवी वैक्सिंन की ड्राइव अगस्त में शुरू हो सकती है।