सीईओ ने बस स्टैंड में लोगों को शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ
गरियाबंद। जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के नेतृत्व में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसके तहत आज जिला मुख्यालय के बीच स्थित प्रमुख बाजार बस स्टैंड में लोगों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
सीईओ जिला पंचायत रीता यादव ने लोगों को मताधिकार का उपयोग करने जागरूक करते हुए उन्हें संकल्प दिलाया। इसमे ऑटो चालकों, बस चालकों, टैक्सी चालकों द्वारा गाड़ियों की गोल श्रंखला बना कर साथ ही मानव चौन बना कर शपथ ली गयी। शपथ में व्यापारीगण, शहरवासी, ग्रामीणों एवं जिलेवासियों सहित जिला पंचायत व नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए एक साथ संकल्पित हुए। साथ ही मतदान के लिए अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने के लिए जागरूक हुए।