रायपुर। सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। सीबीआई भारत सरकार की एक जांच एजेंसी है और सीबीआई डायरेक्टर सूद का यह छत्तीसगढ़ में पहला दौरा होगा। किसी भी सीबीआई डायरेक्टर का यह लम्बे समय के बाद दौरा होगा क्योंकि राज्य सरकार ने 2019 से छत्तीसगढ़ प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है। रायपुर एयरपोर्ट में डीजीपी अशोक जुनेजा और आईजी रायपुर ने उनका स्वागत किया।
दरअसल सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का रीजनल ऑफिस रायपुर में स्थित है। सीबीआई डायरेक्टर सूद यहां लंबित पड़े मामलों में प्रगति की रिपोर्ट देखने आए हुए हैं। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डायरेक्टर सूद यहां एक हाई लेवल बैठक लेकर हाई कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर किए गए सीबीआई के रिप्लाई पर चर्चा करेंगे और छत्तीसगढ़ में लंबित पड़े मामलों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। जहां भाजपा पीएससी घोटाले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है वहीं हाल ही में ईडी ने कथित शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई डायरेक्टर का रायपुर दौरा बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।