रीवा में कार पलटी, 4 लोगों की मौत, क्योटी जलप्रपात घूमने आ रहे थे उत्तरप्रदेश के रहने वाले पर्यटक

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले के लालगांव चौकी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। हादसा बुधवार शाम हुआ। सूचना मिलते ही लालगांव चौकी और गुढ़ थाने का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा।

लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पर्यटक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं और क्योटी जलप्रपात घूमने आए थे।​​​ इनमें से​​​​ शिवम केशरवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी 5 लोगों को सिरमौर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी ने दम तोड़ दिया।पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज निवासी 11 लोग दो कारों में सवार होकर नेशनल हाईवे 30 के रास्ते दोपहर बाद रीवा जिले में दाखिल हुए। दोनों कारें आगे-पीछे चल रही थी। इसी दौरान लालगांव के पास देवास मोड़ पर पहली कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछे आ रही गाड़ी में सवार लोगों ने राहगीरों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से घायलों को निकाला।रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रात करीब 9 बजे पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद तीनों शवों को प्रयागराज के लिए भेज दिया गया। शिवम केशरवानी का शव फिलहाल सिरमौर सिविल अस्पताल में रखा है। जहां पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version