कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

धमतरी। जिले में भखारा से आगे शराब भट्टी के सामने आज सुबह कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोसमर्रा निवासी यशस्वी साहू बाइक से रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज जाने के लिए निकला था। इस दौरान भखारा से आगे शराब भट्टी के सामने विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से यशस्वी घायल हो गया। कार के ड्राइवर ने घायल युवक को भखारा अस्पताल पहुँचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल रिफर किया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Exit mobile version