कैप्सूल वाहन ने सवारी से भरी बस को सीधे मारी टक्कर, हादसे में दर्जनों यात्री घायल

रिपोर्टर : मनोज शर्मा

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल जांजगीर तरफ से तेज गति से आ रही कैप्सूल वाहन ने नवागढ़ से सवारी लेकर जा रही शुक्ला बस को राछा चौक पर सीधे सामने से टक्कर मार दी !

यह हादसा नवागढ़ थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर राछा चौक पर कैप्सुल वाहन और यात्री बस में भिडंत हो गई। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए है,जिन्हें नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है। हादसे के दौरान चौक से आगे जाकर कैप्सुल वाहन भी पलट गया,जिसके चालक को भी चोटें आई है। हादसे को लेकर कप्सुल वाहन की तेज गति को जिम्मेदार माना जा रहा है। कैप्सुल वाहन को जप्त कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे की वजह कैप्सूल वाहन को माना जा रहा है, जिसने चौराहे पर भी अपने वाहन की रफ्तार कम नहीं किया और तेजी जाने की फिराक में था !

Exit mobile version