137 वाहन एवं ब्लैक फिल्म लगाए गए 19 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं बिना प्रदूषण जांच के संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया जिसमें बिना प्रदूषण जांच के संचालित 137 वाहन एवं ब्लैक फिल्म लगाए गए 19 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही करते हुए 60200 रुपये का समन शुल्क राशि परिशमन किया गया।
बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सूजन संचालन हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है . इसी कड़ी में आज दिनांक को मीना प्रदूषण जांच के संचालित होने वाले एवं वाहनों में ब्लैक पेन का उपयोग कर संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया यह अभियान शहर के 10 प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर चलाया गया जिसमें थाना यातायात तेलीबांधा बस स्टैंड भाटा गांव शारदा चौक, फाफाडीह भनपुरी टाटीबंध पचपेड़ी नाका पंडरी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच की गई जिसमें बिना प्रदूषण के संचालित 137 वाहन एवं ब्लैक फिल्म लगाकर संचालित होने वाले 19 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही करते हुए ₹60,200 का समन शुल्क राशि परिशमन किया गया।
अपील – वाहन चालकों से अपील है कृपया यातायात नियमों का पालन करें, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाएं नशे की हालत में वाहन ना चलाएं रॉन्ग साइड ना चले दोपहिया में तीन सवारी ना चले चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें वाहन के का दस्तावेज दुरुस्त रखें बिना प्रदूषण जांच के वाहन न चलाएं एवं चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म का उपयोग ना करें, अन्यथा मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाएगी।