आबकारी घोटाले में फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने वाले कारोबारी विधु गुप्ता गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले में फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने वाले कारोबारी विधु गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है। विधु गुप्ता प्रिज्म होलोग्राफी और सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है।

आबकारी घोटाले से संबंधित थाना कासना गौतम बुद्ध नगर में ईडी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर पर यूपी एसटीएफ ने विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया है। विधु गुप्ता से पूछताछ करने ईडी या ईओडब्लू रायपुर की टीम नोएडा जा सकती है।

बता दें कि शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव आबकारी अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, तत्कालीन सचिव इंडस्ट्रीज अनिल टुटेजा और विधु गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है।

टेंडर के लिए दी थी घूस

बता दें कि विधु गुप्ता ने होलोग्राम का टेंडर लेने के लिए 90 लाख रुपए की घूस दी थी। ईडी द्वारा दर्ज किए गए केस में अनवर ढेबर को छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, तत्कालीन सचिव अनिल टुटेजा को ईडी की रायपुर यूनिट हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version