व्यापारी पुत्र अनाचार के मामले में गया जेल
गरियाबंद@लोकेश्वर सिन्हा । जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने अनाचार के एक मामले में बर्तन बेचने वाले व्यापारी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अनुसूचित जाति वर्ग की एक युवती ने युवक के खिलाफ अनाचार का अपराध दर्ज कराया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बीते सोमवार को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गरियाबंद निवासी शाद हिंगोरा पिता फिरोज हिंगोरा उम्र 25 वर्ष ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाया। जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ। बताया कि आरोपी युवक द्वारा युवती के साथ मारपीट भी किया करता था, इसके साथ ही युवक द्वारा युवती के घर वालों को भी डराया धमकाया गया। जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक शाद हिंगोरा के विरुद्ध भादवि की धारा 376, 452, 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि विवेचना उपरांत जेल गए आरोपी युवक के खिलाफ अन्य धाराएं भी लगाई जा सकती है।