रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 5 दिन पहले हिरासत में लिए गए कारोबारी और महापौर के भाई अनवर ढेबर ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाया है। अनवर ढेबर को आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट रूम में जज के सामने अनवर ढेबर ने कहा कि ईडी उन्हें प्रताड़ित कर रही है और मुख्यमंत्री और उनके परिवार का नाम लेने का दबाव बना रही है। मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया है। अगर ऐसा चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा।