लोडिंग की जगह में बसों की पार्किंग, ट्रकों को चलने में हो रही दिकत
रिपोर्टर – किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। किरंदुल ट्रकों की लोडिंग की जगह में बसों की पार्किंग से हो रही ट्रकों को चलने मे दिकत। कभी भी हो सकता है बाड़ा हादशा। किरंदुल के एनएमडीसी के ट्रक लोडिंग काटा के आसपास अस्थाई पार्किंग बन सकता है, कभी भी बड़े हादसे का कारण रोजाना इस मार्ग से 100 से 150 की संख्या में गाड़ियां लोड होती हैं और यह ट्रैक् चढ़ाई चढ़कर ऊपर की तरफ जाती हैं, जिस रास्ते में इस रास्ते पर कुछ अतिक्रमणियों के द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रोड को पूरी तरह जाम कर रखा है और आसपास छोटी-बड़ी गाड़ियां भी खड़ी हो जाती हैं।
इसी मार्ग पर कुछ बसें भी खड़ी होती हैं, जिसे कभी भी हो सकता है। कोई बड़ा हादसा इस मार्ग से रोजाना 100 से 150 की गाड़ियां चलती हैं, किसकी जिम्मेदार कौन है, नगर पालिका प्रशासन या वह ट्रक ड्राइवर मलिक या फिर अस्थाई तौर पर खड़ी बेस या छोटी बड़ी गाड़ियां जो रास्ते में खड़ी रहती है या वह अतिक्रमणकारियों जो रास्ते में अपनी दुकान बनाकर रखे हुए हैं। इस मार्ग में ऐसे भी एक दो बार ऐसे हो चुके हैं। गनीमत यह रे की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ इसके बावजूद अब तक कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है। ऐसा लगता है मानो शासन प्रशासन इन सब को देखते हुए भी चुप्पी धारण किए बैठा हुआ है।