कांकेर @ धनंजय चंद। क्षमता से अधिक सवारी और भीषण गर्मी से परेशान सवारी विश्वजीत मंडल ने सवारी ना उठाने की बात बोलने पर बस चेकर नाराज हो गए. इसके बाद बस चेकर ने बस रोकवा कर आधा रास्ते में उस यात्री उतार दिया, परेशान यात्री ने थाना और एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही करने करने की मांग की है ।