Pakhanjoor Breaking : बस चेकर यात्री से करता है दुर्व्यवहार, यात्री ने की कार्यवाही की मांग

कांकेर @ धनंजय चंद। क्षमता से अधिक सवारी और भीषण गर्मी से परेशान सवारी विश्वजीत मंडल ने सवारी ना उठाने की बात बोलने पर बस चेकर नाराज हो गए. इसके बाद बस चेकर ने बस रोकवा कर आधा रास्ते में उस यात्री उतार दिया, परेशान यात्री ने थाना और एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही करने करने की मांग की है ।

Exit mobile version