VIRAL NEWS
Breaking : बस और कार में भिड़ंत, किसी को नहीं लगी चोट
कांकेर @ धनंजय चंद। ईशान वन के पास कार और बस में भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार को नुकसान हुआ है। वहीं किसी को भी चोट नहीं आई। सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यातायात प्रभारी के अनुसार कांकेर से रायपुर की ओर बस जा रही थी। वहीं कार कांकेर के एक व्यापारी की बताई जा रही है, जो बिना सिग्नल दिए कार को मोड़ रहा था, उसी दौरान हादसा हो गया।