आतंकवाद का किया पुतला दहन

मनेंद्रगढ़ @ अशोक श्रीवास्तव। एमसीबी जिला मुख्यालय के गांधी चौक में कर्नाटक में हुए जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहा।

आप को बता दे कर्नाटक के बेलगाम में आचार्य काम कुमार नदी सागर का अपहरण कर के उनकी हत्या की गई है, जिसके विरोध में आज मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में बजरंग दल , विश्व हिन्दू परिषद व जैन समाज के द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया । जिसमें सरकार से मांग की गई कि इस तरह से एक जैन मुनि की हत्या की गई है, जिसका हम सभी लोग विरोध करते है और मांग करते है कि जैन मुनि के हत्यारों को तत्काल सरकार गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वही आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है कि किसी जैन मुनि की इस तरह हत्या की गई हम सभी जैन समाज व जलेश्वर समाज के द्वारा आज पुतला दहन के माध्यम से जिहादी मानसिकता का पुतला दहन करके इसका विरोध कर रहे है और हमारी सरकार से मांग है कि जो भी साधू संत विचरण कर रहे है वो सभी शांति से अपना विचरण कर धर्म प्रचार कर रहे है उनके मान सम्मान में किसी प्रकार की अवहेलना न हो उनकी पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की जाये यही भारत सरकार से मांग करते है।

जैन महिला मंडल की अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि हम जैन समाज के लोग कर्नाटक में जो हमारे जैन मुनि की हत्या की गई है हम लोग बहुत दुःखी है हमारी जैन समाज अहिंसा में चलते है हम लोग कभी किसी का दिल नही दुखाते है हमारे मुनियों के पास क्या है बताइये हमारे मुनि की हत्या कर दी गई है।

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कहा गया कि आठ जुलाई को कर्नाटक के एक गांव में जैन मुनि की हत्या कर दी गई उनका अपहरण किया गया उनकी लाश को कई टुकड़ो में बांट दिया गया यह बड़ी चिंता का विषय है कि एक जैन मुनि को इस तरह से हत्या कर दी गई जिसके विरोध में आज हम लोग आतंक का पुतला दहन कर रहे है।

Exit mobile version