रेत माफियाओं की दबंगई : स्वास्थ्य मंत्री के पास पूर्व रेत ठेकेदार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण व वाहन चालक
रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। गरियाबंद के देवभोग ने रेत माफियाओं के दबंगई का मामला समाने आया है। दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री के सामने दर्जन भर ग्रामीण व वाहन चालक पूर्व रेत ठेकेदार सतीश दौरा के खिलाफ जब शिकायत लेकर पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ।
ग्रामीणों का आरोप था की देवभोग ब्लॉक में पूर्व में रेत खदान चला चुके ठेकेदार द्वारा अब पीएम आवास के लिए रेत परिवहन करने वाले वाहनों को रोक कर 500 रुपए की उगाही करता है। नही देने पर चालको से मारपीट का आरोप भी लगाया है। मंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा बताने के साथ ही ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि पिछले एक साल देवभाेग में कोई भी वैध खदान नही है, तो रेत का भंडारण कैसे हुआ।
दो साल पुराने भंडारण में निर्धारित मात्रा का रेत बेचने के बावजुद माफिया के भंडारण से रेत खत्म नही होता। ग्रामीणों ने खुलासा किया है की लोगों को रोकने वाला माफिया खुद गुपचुप तरीके से रेत का अवैध परिवहन कर कई जगह भंडारण किया है, ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष प्रशासन के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया, शिकायत पर मंत्री के निर्देश के बाद अब जाकर प्रशासन भी कार्यवाही की बात कर रहा है।
अब देखना होगा कि आगे शासन प्रशासन व संबंधित विभाग क्या कार्यवाही करती हैं। या यूं ही शिकायत को ठंडे बस्ते में रख कर चुप होकर मौन स्वीकृति देंगे।