राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बीएसपी की बालिका टीम ने जीता रजत पदक
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की खो-खो बालिका टीम ने हाल ही में आयोजित 10वीं जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो-खो संघ एवं जिला एमेच्योर खो-खो संघ, राजनांदगांव द्वारा 5 से 7 नवंबर तक लाटमेटा, जिला राजनांदगांव में आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया। बीएसपी टीम ने सेमीफाइनल में बिलासपुर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में दुर्ग जिले की टीम से कड़े मुकाबले के बाद 2 अंकों से हार का सामना करते हुए उपविजेता का खिताब प्राप्त किया।
बीएसपी टीम की खिलाड़ी कुमारी झमीता साहू को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। टीम का नेतृत्व कप्तान कुमारी अनुराधा सिंह ने किया और झमीता साहू, नम्रता यादव, सिमरन देशलहरा, युक्ता सिंह, रोशनी, अनादिता, खुशबू, उर्मिला, गिरिजा, खुशी सूर्यवंशी, और क्रिनशी गजपाल ने मिलकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
टीम के कोच सिकंदर भारती और प्रबंधक सुश्री कुसुम मांझी के कुशल मार्गदर्शन ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीएसपी खो-खो क्लब के अध्यक्ष एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार ने टीम की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, बीएसपी खो-खो क्लब की बालिका टीम ने अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल से यह गौरवपूर्ण सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि भिलाई ऐसा स्थान है जहां खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
भिलाई के खिलाडिय़ों ने न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर भिलाई और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। बधाई और सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। महासचिव तरुण शुक्ला द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 8 से 10 नवंबर तक झीट, पाटन में एडवेंचर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के शीर्ष 10 जूनियर बालिका क्लब और 10 सब-जूनियर बालक क्लब हिस्सा ले रहे हैं।
सेंट्रल एवेन्य,ू सेक्टर-4 स्थित बीएसपी खो-खो क्लब के खेल मैदान का रखरखाव नगर प्रशासन, खेल एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया जाता है। मैदान में दो कमरों के साथ एक हॉल और शौचालय की सुविधा भी है। ग्रामीण क्षेत्र के एवं आस-पास के गांवों के गरीब बच्चों के लिए बीएसपी खो-खो क्लब का सेंट्रल एवेन्यू स्थित खेल मैदान नियमित अभ्यास का केंद्र है। इन बच्चों में से कई ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर भिलाई का नाम रोशन किया है। बीएसपी इन बच्चों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।