11वीं बटालियन के बीएसएफ जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्टर : चंकी तिवारी

जांजगीर-चांपा। जांजगीर के पुटपुरा में 11वीं बटालियन के बीएसएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, साथ ही जवान के साथ रहने वाली महिला भी बिस्तर पर मृत पाई गई है।

बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले के पुसौर का रहने वाला जवान रामसागर की पोस्टिंग पुटपुरा बटालियन में आरक्षक पद पर है। कल शाम पड़ोसियों ने बताया कि रामसागर के आवास से बदबू आ रही है। इस सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस पुटपुरा पहुंची लेकिन शाम हो जाने के कारण दरवाजा नहीं तोड़ा गया। आज सुबह एस पी विजय अग्रवाल की उपस्थिति में दरवाजा तोडा गया तो देखा गया कि जवान ने फांसी लगा ली है और साथ ही तीन चार महीनों से साथ रहने वाली महिला भी बिस्तर पर मृत पड़ी है।

यह शादीशुदा थे या लिव इन रिलेशनशिप का मामला था, यह परिवार ही बता पाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शायद इन दोनों झगड़ा हुआ होगा और गुस्से में जवान से महिला की जान चली गई होंगी और इस ग्लानि और जेल जाने के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होंगी, फिलहाल आत्महत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही बताया जा सकता है।

जांजगीर के जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा, हालाकि की लड़के के पिता ने बताया की लड़के के साथ महिला कब से रा रही है। इसकी कोई जानकारी नहीं है मैं अपने बेटे के लिए शादी के लिए लड़की देख रहा था, लड़की कहा की थी कैसी आई इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Exit mobile version