रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम तवरबहारा में साले की हत्या करने वाले आरोपी जीजा को आज कोतवाली पुलिस ने जेल दाखिल करा दिया है। घटना बीते रविवार देर शाम की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम तवरबहारा निवासी आरोपी बंशी लाल का साला अपने जीजा के घर पर ही रहता था, घटना के दिन साला सनत राम काम कर के लौटा ही था, की उसके दीदी और जीजा के बीच खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हो रहा था, विवाद बढ़ कर हाथ पाई तक पहुंच गया। अपने दीदी के बीच बचाव में मृतक डंडा लेकर आ तो गया पर गुस्से से लाल हो रहा जीजा बंशी लाल ने कुल्हाड़ी उठा कर साले के गर्दन पर वार कर दिया। और वही एक ही चोट में साले पास के पलंग में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी कोतवाली पुलिस के पास समर्पण कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जिसके आदेश पर आज जेल दाखिल कर दिया गया।