गरियाबंद। जिले के अमलीपदर तहसील मुख्यालय इन दिनों बारिश के कारण टापू बन जा रहा है। सूखा नदी पर पुल नही होने के कारण स्थानीय निवासियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
विगत 2 साल से पुल निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन कछुए की चाल से चल रहे काम के कारण स्थानीय लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा चुनौतियों बारिश के दिनो मे स्कूली छात्र छात्राओं के लिए होती है, जान जोखिम में डालकर नदी पार करके स्कूल पहुंचती है इसके पहले भी कई बार स्कूल के बच्चे नदी में गिर कर चोटिल हो चुके है। इस बार चुनौतियों और ज्यादा है चूंकि निर्माणाधीन पुल काम को ठेकेदार के द्वारा अधूरा और अस्त व्यस्त छोड़कर चले जाने से रपटे के दोनो और गड्ढे बन गए है, जो किसी अनहोनी को आमंत्रित कर रहा है।