छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
ब्रेकिंग : तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से युवक की मौत
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में फिर से सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन के चपेट में आने से युवक की गई जान।
लगातार हो रही है दुर्घटना थमने का नाम नहीं।
बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र चोरभट्टी बाईपास के पास।
बाइक सवार बस के सामने आ गया।
अस्पताल ले जाते वक्त बाइक सवार की मौत बाइक सवार की मौत।
बस जीवन बस सर्विस जो रायपुर से कवर्धा जा रही थी वही बाइक नंबर cg09ा 6614।
सुचना मिलने पर तत्काल यातायात पुलिस पहुंचे।