ब्रैकिंग : महिला ने मारपिट के बाद की आत्महत्या, कार्रवाई को लेकर मोहल्ले वासियो ने किया पुलिस थाना का घेराव

रिपोर्ट : किशोर कुमार रामटेके

दंतेवाड़ा। किरंदुल मे कल दोपहर को कुछ महिलाओ ने मीरा बाई, कैकाई, मीणा, फूलकुमारी, बेद, ने मिल कर लालदाई नामक महिला की जम कर पिटाई की । जिस से महिला खुद को अपमानित महसूस करने लगी, जिस के कारण महिला ने अपने घर मे जाकर आत्महत्या कर ली।

वही पुलिस ने जानकारी दी की कार्रवाई जारी है, सर्वपरिक्षण के पश्चात जो उचित कार्रवाई की जाएगी, पर मोहल्ले वासियों ने भारी आक्रोश देखा जा रहा है, कार्रवाई नहीं होता देख लोगो ने किरंदुल थाना का घेराव कर रखा है। जब तक कोई करवाई नहीं होंगी हम थाना में ही रहेंगे।

Exit mobile version