छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
ब्रेकिंग : भारी बारिश से 7 से अधिक घरों में घुसा पानी, वार्डवासी परेसान, पानी में तैर रहे समान
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। भारी बारिश से 7 से अधिक घरों में घुसा पानी।
गरियाबंद जिले के राजिम तहसील के मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 6 भामाशाह वार्ड का मामला।
वार्डवासी परेसान, पानी में तैर रहे समान।
वार्डवासियों ने कहा अवैध प्लॉटिंग होने से तलाब का पानी घुसा घर में।
नगर पंचायत व उच्च अधिकारियों से कर चुके है शिकायत किसी ने नही ली सुध।
डर के साये में रहने को मजबूर है वार्डवासी।
हर साल बरसात में घर मे घुस जाता है पानी।