हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking : ग्राम बारदेवरी के ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें
कांकेर @ धनंजय चंद। ग्राम बारदेवरी के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। वाहनों की लंबी कतार लग गई।
नंदनमारा पुल का एक हिस्सा डैमेज होने के कारण मार्ग किया गया है डायवर्ड
माकड़ी से देवरी होते हुए वाहने पहुँच रही थी बाईपास मार्ग
भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हो रही है खराब
मार्ग सकरा होने के कारण दुर्घटना की बनी रहती है संभावना
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची