हमर प्रदेश/राजनीति
Gariaband breaking update : आदिवासी समाज के लोग बैरिकेट्स तोड़ कर घुसे वन विभाग के अंदर
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। आदिवासी समाज के लोग बैरिकेट्स तोड़ कर घुसे वन विभाग के अंदर।
आदिवासी समाज के लोग और पुलिस व वन अमला के बीच झूमाझटकी।
जेल में कैद भोजराम ध्रुव के मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश।
अतिक्रमण के आरोप में वन विभाग ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल।
नेशनल हाईवे को भी किया है घंटों से जाम।
बारी पुलिस बल मौके पर मौजूद।
परिजन व समाज के लोग 1 करोड़ मुआवजा व कार्यवाही की कर रहे है मांग।
आदिवासी समाज ने वन विभाग और जेल प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप।