कांकेर @ धनंजय चंद। पखांजूर में धर्मांतरण किए हुए शव को बिना किसी को जानकारी दिए पखांजूर नगर पंचायत में समाधि देने का मामला ने इस प्रकार तूल पकड़ लिया है कि स्थानीय निवासी और जनप्रतिनिधियों द्वारा पखांजूर पुलिस थाने के सामने ही धरने पर बैठे हुए लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर चक्का जाम किया।