हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking : जेल से भागा विचाराधीन कैदी, तलाश में जुटी पुलिस
कांकेर @ धनंजय चंद। जेल से विचाराधीन कैदी भाग गया है। दरअसल पेशी के बाद कोर्ट से जेल शिफ्ट करने के दौरान कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।
कैदी का नाम मोहनीश कोडोपी है, जो रेप के मामले में जेल में बंद कैदी था, फरार कैदी तलाश में पुलिस जुट गई है। चप्पे चप्पे पर तलाश की जा रही है।