VIRAL NEWS
breaking : आपसी रंजिश में दो युवकों ने की ग्रामीण की हत्या
कांकेर @ धनंजय चंद। आपसी रंजिश में दो युवकों ने ग्रामीण की हत्या कर दी है। दरअसल दोनों युवकों ने मिलकर खेत के लाड़ी मे सो रहे महेश मातलाम की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर दोनों युवको को पुलिस ने एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया। मामला कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पोडगाँव का है।