ब्रेकिंग : दो महिलाएं बिजली की खुली तार से चिपके, एक की मौत

गरियाबंद। घर में कपड़ा सुखाते दो महिलाएं बिजली की खुली तार से चिपके, जिसमे एक महिला की मौत।

108 की सहायता से लाया गया जिला चिकित्सालय, वही एक गंभीर महिला की जिला चिकित्सालय में उपचार जारी।

मृतक महिला की बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया, घर के आंगन में कपड़ा सुखाने के तार में बिजली तार के कट जाने से तार पर आया था करंट।
कपड़ा सुखाते समय हुई घटना।

मृतक महिला आवाज सुन कर आई थी दूसरी महिला को बचाने।

ग्रामीणों के सहयोग से दूसरी महिला का बचाया जा सका जान

गरियाबंद जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 02 की घटना, गरियाबंद सिटी कोतवाली को दी गई सूचना।

Exit mobile version