छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : पेट्रोल पंप में दो नाकाबपोश बंदूकधारीयो ने दी लूट की घटना को अंजाम
गरियाबंद। रायपुर एनएच मार्ग पर स्थित जय लक्ष्मी पेट्रोल पंप में दो नकाबपोशों ने दी लूट की घटना को अंजाम।
दो पहिया डीलक्स वाहन से पहुंचे थे दो नकाबपोश।
देर रात डेढ़ बजे की बताई जा रही घटना।
गन दिखाकर पंप कर्मचारी के पास से लगभग 5 से 10 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल लेकर भागे दोनो नकाबपोश आरोपी युवक।
मामला गरियाबंद सिटी कोतवाली, घटना की मामले में पुलिस की जांच जारी।