ब्रेकिंग : जंगल से जतमई मार्ग में आया दंतैल हाथी, जंगल की ओर खदेड़ने में लगी वन विभाग

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। अचानक जंगल से जतमई मार्ग में निकल आया दंतैल हाथी।

गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के पांडुका थाना क्षेत्र के जतमई के मुख्यमार्ग में ग्राम तौरेंगा में निकला हाथी।

मुख्यमार्ग में हाथी के निकलने से लोग इधर उधर भागे।

आसपास के घर की छतों में चढ़े ग्रामीण और राहगीर।

हाथी काफी आक्रामक होकर लोगो को दौड़ा रहा।

रविवार होने के चलते जतमई मार्ग में भारी भीड़।

वन विभाग ने राहगीरों को मार्ग के दोनो तरफ रोका।

हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में लगी है वन विभाग।

Exit mobile version